पेड़ से लटका मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी पुलिस, पढ़े खबर

जयपुर, खिरणी फाटक के पास आज सुबह एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने 100 नम्बर पर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद शव को नीचे उतार कर कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया। झोटवाड़ा थाना पुलिस ने बताया क मृतक की पहचान बुद्धि प्रकाश कुमावत के रूप में हुई हैं। वह झोटवाड़ा थाना ईलाके के शिल्प कॉलोनी का रहने वाला हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार घर में कलेश के कारण उसने यह स्टैप उठाया हैं। जिसकी पुलिस जांच करेगी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

सुसाइड आज सुबह का ही बताया जा रहा

मौके पर पहुंचे एफएसएल की टीम ने बताया कि मृतक ने दो से तीन घंटे पहले ही सुसाइड किया हैं। उसके पास किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। हैरानी की बात यह है कि वह सुसाइड करने के लिए पेड़ पर काफी उंचाई तक चढ़ा। जब कि वह चाहता तो नीचे वाली डालियों में ही सुसाइड कर सकता था। इस विषय को लेकर भी जांच की जा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *