बीकानेर। प्रदेश में सर्दी का सितम कहर ढाह रहा है। उत्तरी हवाओं के कारण पारा लगातार सिकुड़ता जा रहा है। आलम यह है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पारा 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से प्रदेश में शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। इस बीच सोमवार रात को माउंट आबू व चुरू के बाद बीकानेर में भी कड़ाके की पडऩे लगी है। प्रदेश में पिछले दो तीन दिनों में ही सर्दी ने अपने तेवर तीखे कर लिए हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने के साथ ही प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने पारे को सिकुडऩे को मजबूर कर दिया है। 10 से ज्यादा शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे है। हालांकि सोमवार रात की तुलना में आज माउंट आबू के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लेकिन माउंट आबू अब भी प्रदेशभर में सबसे सर्द क्षेत्र बना हुआ है। जयपुर में भी इस सीजन में पहली बार पारा 10 डिग्री से नीचे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात को माउंट आबू में तापमानी पारा 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा. माउंट आबू में रविवार रात को पारा 0 डिग्री से नीचे चला गया था। वहां रविवार रात को माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया था। वहीं सोमवार रात को श्रीगंगानगर में 6.4, चूरू में 5.2, बीकानेर में 5.6, फलौदी में 6.6, जैसलमेर में 7.4, सीकर में 7.0, पिलानी में 5.3, जयपुर में 9.8 और अलवर में 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग ने 17 दिसंबर से प्रदेश में हाड़कंपाने वाली सर्दी पडऩे की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर से प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर चल सकती है। इसके कारण पारे में और गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक झुंझुनूं, भरतपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर समेत कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप रहेगा।
Related Posts
बीकानेर : 28 के बाद आये इतने पोजेटिव
बीकानेर। कोरोना का कहर नही थम रहा है। सीएमएचओ बी.एल.मीणा ने बताया कि आज पहली…
बीकानेर : ओवर ब्रिज के ऊपर से महिला ने लगाई छलांग
बीकानेर। शहर के चौखूंटी ओवर ब्रिज के ऊपर से महिला ने छलांग लगा दी जिससे…
फरवरी के पहले दिन भी शून्य पर आउट कोरोना
बीकानेर। कोरोना संक्रमण के चलते बीकानेर के लिए जनवरी का महीना सुकून देने वाला रहा।…
