बीकानेर। कांग्रेस लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के खिलाफ हत्या की साजिश नाकाम हुई है, लेकिन अब भी उनकी जान को खतरा बरकरार है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बताया कि इस सम्बन्ध में रामेश्वर डूडी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सिक्योरिटी दिए जाने की मांग की है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीकानेर आइजी जोस मोहन को पूरे मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए है। साथ ही इंटेलिजेंस आइजी को रामेश्वर डूडी की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में रिव्यू करने के लिए भी कहा है। इंटेलिजेंस उनकी सुरक्षा व्यवस्था तय करेगी।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी की हत्या की साजिश रचने वालों की उच्च स्तरीय जांच व डूडी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर आज राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद रजमान रंगरेज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी जो कि ईमानदार, स्वच्छ व निष्पक्ष राजनीतिज्ञ है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व व गैंग इनकी हत्या की साजिशें रच रही हैं।

सोमवार को हरियाणा-सिरसा पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर इस साजिश का खुलासा किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि पूर्व में भी डूडी के साथ ऐसी वारदातें हो चुकी हैं जिनमें डूडी पेट्रोल पंप पर 45 लाख रुपए की लूट व इनके चाचा के साथ आनंदपाल गिरोह द्वारा गाड़ी की लूट की घटना हुई थी। इससे ये साबित होता है कि इनके साथ चाहे राजनैतिक द्वेष भावना व अन्य गैंग की साजिश का सरकार जांच कराकर पर्दाफाश करें व डूडी को अविलम्ब कड़ी सुरक्षा प्रदान की जाए।