मण्डल रेलप्रबन्धक के नाम दिया ज्ञापन

कोलायत/बीकानेर (धर्मेश पुष्करणा)। अंडररब्रिज के बोरबेल को दुरस्त करने औऱ नए ट्यूबवेल बनाने की मांग को लेकर मण्डल रेलप्रबन्धक के नाम दिया ज्ञापन,
आज उपखण्ड मुख्यालय के झझु चौराहा पर बने हुए अंडरब्रिज में पानी निकासी की समस्या को लेकर भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने कोलायत रेलवे के अधिकारी को मण्डल रेल प्रबंधक के नाम ज्ञापन दिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत ने बताया कि अंडरब्रिज के बोरबेल बारिश के मौसम में पानी भर जाता है जिस कारण आसपास के लगभग 80 गांव के आगमन पूर्ण रूप से बाधित होता है जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है औऱ मुख्य बाजार में वाहनों के आवागमन से जाम की स्थिति बन जाती है बारिश के मौसम में हर बार वाहन अंडरब्रिज में फंस जाते है हमारी मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए,
इस दौरान भाजपा युवा नेता भगवानदेव सारस्वत,खींयाराम सैन,विष्णुदत्त वैष्णव,भरत कुमार सेवग आदि पदाधिकारी मौजुद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *