बीकानेर । कोरोना काल के महासंकट के चलते आज सिटी डिस्पेसरी नम्बर- दो भुजिया बाजार द्वारा सेवा सदन भवन छबीली घाटी में मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया इस कैम्प में विभिन्न प्रकार की बीमारियों बी पी -शूगर आदि की जांच एवम् नि:शुल्क दवा वितरण की गई इस कैंप में उपस्थित डॉ विजय शंकर बोहरा, रामरतन रंगा, राजश्री आचार्य, पूर्णिमा सुथार, पीयूष रंगा, मनोज कल्ला (एल-ए), राहुल मारू , विमला रामावत, सरोज शर्मा उपस्थित थे यह सभी जानकारी भवन के कार्मिक भुपेन्द्र खत्री ने दी।