2347 नए मरीज, 19 मौतें भी, रिकवरी रेट सुधरी

प्रदेश में कुछ दिनाें से कोरोना मरीजों के कम होने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को 2347 नए केस मिले, जबकि 19 की मौत हो गई। चिंता की बात यह है कि 33 में से मात्र 3 जिलों जयपुर, जोधपुर और कोटा में ही 50% से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। हालांकि, शुभ संकेत भी मिले हैं।

बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 3007 रोगी ठीक हुए। नए मरीजों की तुलना में 28.12% ज्यादा ठीक हुए। बीते सप्ताह यही रिकवरी नए केस से 61% तक कम थी। अब कुल रोगी 2,70,410 हैं, जिनमें से 2,40,105 ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 88.79% हो गई है।

संक्रमण की राजधानी: प्रदेश की 18 फीसदी मौतें और इतने ही कोरोना पॉजिटिव जयपुर में

जयपुर में 692, जाेधपुर में 314 और कोटा में 169 नए केस मिले। यानी तीनों जिलों में 1175 (50.06%) रोगी मिले। जयपुर में भयंकर काेरोना विस्फोट का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मंगलवार को प्रदेश में मिले रोगियों के 29.48% यहीं मिले। जयपुर में जल्द कोरोना रोगी 50 हजार से स्तर को पार करने जा रहा है।

प्रदेश में अब तक मिले पाॅजिटिव 270410 में से भी अकेले जयपुर में 48,463 रोगी मिले जो कुल का 17.92% है। इसी तरह प्रदेश में कुल मौतें प्रदेश में 2331 हुई हैं, उनमें से भी जयपुर में कुल मौतें 439 हो चुकी हैं। यह कुल मौतों की 18.83% हैं।