मास्टर बच्ची क्लब समिति ने किया ऑनलाइन वर्चुअल शौक सभा का आयोजन, पूर्व विधायक जोशी को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति द्वारा आज पूर्व विधायक ओर राजस्थान के कद्दावर नेता डॉ गोपाल कृष्ण जोशी के निधन पर ऑनलाइन वर्चुअल शौक सभा का आयोजन किया गया जिसमें समिति के सचिव भरत कुमार पुरोहित ने कहा कि आज राजस्थान की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है डॉ जोशी बीकानेर ही नही बल्कि पूरे राजस्थान की राजनीति में एक अहम स्थान रखते थे। पुरोहित ने अपनी सवेंदनाये व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्करणा समाज ही नही अपितु सर्व समाज को बड़ा आघात हुआ और क्षति पहुची है।
समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ गोपल कृष्ण जोशी का व्यक्तितव राजनीति ही नही वरन खेल के प्रति भी बहुत अधिक लगाव रहा। इन्होंने खेलो को बढावा देने के लिए अनेको सफल कार्य करे है इनका सहयोग समाज और बीकानेर के लिए एक मिसाल है। इस वीरचुअल मीटिंग में समिति के सदस्यगण एव समाज के खेल जगत की हस्तियां मौजूद रही। जिनमे शिवा जी आहूजा, विजय शंकर हर्ष, नवल कल्ला, Adv अजय पुरोहित, हारून राठौर, अशोक छंगाणी, कालू महाराज, राजू चांडक, प्रेम पुरोहित (LIC), इंद्र जोशी, महावीर शर्मा, त्रिभुवन ओझा, अरविंद उभा, श्री गोपाल व्यास, आनंद छंगाणी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *