जयपुर। जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में आज सवेरे एक स्कूल बस बेकाबू होकर क्या पलटी, चीख पुकार मच गई। जब तक चालक और बच्चे संभल पाते तब तक दो बच्चे दम तोड़ चुके थे। लेकिन हादसे के बाद बच्चों को बचाने के लिए ग्रामीण और वहां से गुजर रहे लोग देवदूत बनकर वहां आए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने अपने वाहनों से ले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि फलसूंड क्षेत्र में यह हादसा हुआ।
फलसूंड से कजोई की तरफ स्कूल बस जा रही थी इसी दौरान जैतपुरा फांटा के नजदीक बस बेकाबू होकर पलट गई। बस में करीब तीस से ज्यादा बच्चे सवार थे। हादसे में दो बच्चों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर खून से सने शव देखकर लोग सहम गए। कई बच्चों के बस के टूटे शीशे चुभने से चोटें लगी तो कई बस के नीचे ही दब गए। बाद में बस को हटाकर बच्चों को निकाला गया।
पुलिस के अनुसार कई बच्चे गंभीर घायल हो गए। जिन्हें एंबलुेंस और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।