ब्राजील के अन्तरराष्ट्रीय ट्रेनर सौरूश गेगेई ने सिखाए मार्शल आर्ट के गुर

मार्शल आर्ट

कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर का था आयोजन

बीकानेर। कूडो मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए)के एडवांस लेवल ट्रेनिंग कैम्प का समापन आज बीकानेर महिला मण्डल स्कूल में हुआ।

इस अवसर पर अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं कूडो इन्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ इण्डिया में उत्तरी भारत निदेशक रेन्शी राजकुमार मेनारिया के नेतृत्व में बेल्जियम नेशनल चैम्पियन एवं बार्जीलियन जिजूत्सू के अन्र्तराष्ट्रीय प्रशिक्षण सौरूश गेगेई मुख्य अतिथि थे।

समापन समारोह में गजेन्द्र सिंह राठौड़, चैयरमेन बीकानेर महिला मण्डल स्कूल व नगेन्द्र सिंह शेखावत आदि मौजूद रहे।

कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर के टैक्निकल डायरेक्टर एवं कूडो राजस्थान के सचिव रेन्शी प्रीतम सेन ने बताया कि इस प्रशिक्षण कैम्प में मिक्स मार्शल आर्ट की एडवांस प्रशिक्षण के लिए कई यूएफसी फ ाइटर्स के प्रशिक्षण एवं मिक्स मार्शल आर्ट के 6.2 रिकार्डधारी एवं बेल्जियम के नेशनल चैम्पियन मिस्टर सौरूश गेगेई को विशेष आमंत्रण दिया गया था।

ब्राजीलियन जिजूत्सू, रोमन रेस्लिंग, जूडो एवं कूडो के विशेष दांव-पेचों का गहन प्रशिक्षण देकर बीकानेर की टीम को राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चुनौतीपूर्ण बनाने का ये अभियान कूडो मुख्यालय उदयपुर से शुरू होकर बीकानेर पहुंचा है।

मुख्य प्रशिक्षक रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय प्रशिक्षक सौरूश गेगेई ने विश्वस्तरीय चैम्पियनशिप मेें सबसे ज्यादा उपयोग होने वाली विशेष तकनीकों ्ट्राइएंगल चॉक्य्य, ्आर्मबाय्र्य, रिवर्स आर्मबाय्र्य का गहन प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया।

कूडो के राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी सेन्से, विपाश मेनारिया ने प्रशिक्षणार्थियों को ्बहुत सी विशेष फाइटिंग तकनीकों का प्रशिक्षण दिया व अभ्यास कराया।

सेन्सई सोनिका सैन ने बताया कि मई 2019 में प्रायोजित नेशनल चैम्पियनशिप एवं 2019 की अन्तरराष्ट्रीय चुनौतियों के लिये कूडो एसोसियेशन ऑफ बीकानेर अपने खिलाडिय़ों को तैयार करने में जुटी है और कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती और इसी मकसद से यह अभियान पूरे राज्य में जारी रखा जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *