विवाहिता ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त

कोलायत/बीकानेर (धर्मेश रंगा, पुष्करणा)। वार्ड 1 बेलानाथ कॉलोनी की मृतक रूपम पत्नी सोनू सिंह है,
शव को पुलिस ने सीएचसी मोर्चरी में रखवाया,
पीहर पक्ष के आने पर होगा पोस्मार्टम,
पुलिस जांच में जुटी, उपखण्ड मुख्यालय के वार्ड 1 बेलानाथ कॉलोनी निवासी विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली,सूचना पर कोलायत पुलिस मौके पर पहुँचकर मृतका का शव अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया है एएसआई अनोपसिंह ने बताया कि मृतका बिहार के समस्तीपुर निवासी है वर्तमान में वार्ड एक कि बेलानाथ कॉलोनी में रहती थी,शाम को घर मे फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त करली,

बेला नाथ कॉलोनी में रहने वाली बिहार की महिला ने आत्महत्या करके दी अपनी जान महिला का नाम रूपम बताया जा रहा है महिला मूल रूप से बिहार की है जो पिछले 7 से 8 साल से बेला नाथ कॉलोनी में रहती है घरवालों के मुताबिक इसने अपने ही घर में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली कोलायत पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कोलायत सीएचसी मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस जांच मे फांसी के कारण का खुलासा होगा,मृतका का पीहर बिहार के समस्तीपुर है पीहर पक्ष के आने के बाद ही पोस्मार्टम करवाया जाएगा तब तक शव को मोर्चरी में रखवाया गया है पीहर पक्ष को घटना की सूचना दे दी गई है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *