विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। जिले के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार हनुमानहत्था में रोडवेज में कंडक्टर त्रिभुवनसिंह राजवी की 32 वर्षीय पत्नी शोभा की सोमवार को घर में मौत हो गई। सदर पुलिस थाने के एएसआई रामफूल ने बताया कि शोभा का शव छत पर बने कमरे में पंखे के हुक से लटका हुआ था। घर में मौजूद उसकी भांजी ने देखा तो शोर मचाया जिससे पड़ोस के लोग इकट्‌ठा हो गए। इत्तला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। शोभा के झंझेऊ गांव स्थित पीहर पक्ष के लोग मौत को संदिग्ध मानकर सदर थाने में इकट्‌ठा हो गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *