मैराथन

बीकानेर। मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आज मैराथन फॉर वोट का आयोजन हुआ। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भगीरथ बिजारणिया ने राजकीय डूंगर महाविद्यालय से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। इसके लिए जागरुकता के सतत प्रयास करने होंगे। मतदान प्रतिशत वृद्धि मामले में जिले को पहले पायदान पर पहुंचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता स्वयं मतदान करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी अजित सिंह ने कहा कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान के तहत अगले दस दिनों में कई गतिविधियां आयोजित होंगी।

मैराथन

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एएच गौरी, सहायक निदेशक (कॉलेज शिक्षा) डॉ. दिग्विजय सिंह, डूंगर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सतीश कौशिक, एमएस कॉलेज प्राचार्य डॉ. उमाकांत भी मौजूद रहे।

मैराथन फॉर वोट डूंगर कॉलेज से रवाना होकर कलक्ट्रेट पहुंची। इसमें विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थी, आरएसी के जवान, एनसीसी कैडेट्स सहित स्कूल-कॉलेज स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

बाइक रैली 24 नवम्बर को

मतदाता जागरुकता अभियान के कार्यक्रमों की श्रृंखला में 24 नवंबर को सुबह 10 बजे बाइक रैली निकाली जाएगी। स्वीप प्रभारी अजित सिंह ने बताया कि रैली कलक्ट्रेट से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कीर्ति स्तम्भ तक जाएगी।