राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता सम्पन्न


बीकानेर। ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि बीकानेर में खेलों की समृद्ध परम्परा रही है। यहां के अनेक खिलाड़ियों ने देश और दुनिया में बीकानेर का नाम रोशन किया है। युवा खिलाड़ियों को इनके व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए।
डाॅ. कल्ला रविवार को पुष्करणा भवन में बीकानेर जिला वेटलिफ्टिंग संगम द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए खेल भावना सर्वोपरि होनी चाहिए। जीतने वाले खिलाड़ी आपस में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा रखें तथा जो हार गए हैं, वो अगली बार और अधिक तैयारी के साथ मैदान में उतरें। उन्होंने कहा कि वेटलिफ्टिंग के खिलाड़ी पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत करें तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व और जीत हासिल करने के प्रयास करें। इस अवसर पर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए।
आयोजन सचिव राम विनोद शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 17 जिलों के 160 से अधिक भारोतोलकों ने भागीदारी निभाई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता 5 मार्च को प्रारम्भ हुई। अतिथि के रूप में बोलते हुए देवकिसन चांडक ने कहा कि समय-समय ऐसी प्रतियोगिताएं होनी चाहिए, जिससे नए खिलाड़ियों को अवसर मिलते रहें। इस दौरान राज्य भारोतोलन संघ के सचिव रतन लाल शर्मा, जिला संघ के अध्यक्ष बजरंग सुथार, सचिव नवरत्न रंगा, हीरालाल हर्ष, राजेन्द्र जोशी, मंगल चंद रंगा, शिवरतन रंगा आदि मौजूद रहे। संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।