महिला व बैंक कर्मचारी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

बीकानेर। चैक अनादरित करवाकर बैंक खाते से पैसे निकालने का कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। इस संबंध में परिवादी हनुमान महिया पुत्र गणेशाराम ने दो जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी रहने वाले हनुमान महिया ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके दो चैक गुम हो गये थे, जिसकी रिपोर्ट सदर पुलिस थाने में करवाई थी। लेकिन चन्द्रकला चौधरी व बैंक कर्मचारी ने मिलीभगत कर उन दो चैकों से पांच लाख की राशि भरकर गोगागेट स्थित एसबीआई शाखा से अनादरित करवाकर धारा 138 एनआई एक्ट में प्रार्थी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवा दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 420, 467, 468, 471, 475, 120बी के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंपी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *