बीकानेर। सामाजिक सरोकार सदैव अग्रणिय रह कर कार्य करने वाला माहेश्वरी समाज की पहंचान आज भी कायम व अछुण बनाये जाने का कार्य जनहितार्थ में कार्य में समाज बन्धु जुटे हुए है। बीकानेर की सबसे बड़ी अस्पातल पीबीएम में रोगियों व उनके परिवार जनों को पांच रूपयें में खिलाये जाने वाले भोजन में अपनी अलग ही पहंचान बना ली है। इस कार्य को अंजाम देने में माहेश्वरी बन्धु पेडि़वाल परिवार का अहम रोल रहा है। इसी कड़ी में पीबीएम परिसर में इलाज की सुविधा के लिए अलग अलग भवन का निर्माण का कार्य करवा रहे है इसमें कई भवन में लोगों के इलाज भी शुरू हो चुके है यह है महेश उत्पति माहेश्वरी बन्धुओं की कार्य शैली। इन दिनों गौमाता को समर्पित भाव से गौचर के सरंक्षण कार्य में माहेश्वर बन्धु बढ़चढ़ कर कार्य कर रहे है। गौ माता के पोषण व गौचर के सरंक्षण में पहल करते हुए समाज बन्धुओं ने इस पुनीत कार्य में सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे है। इस बार गौ माता के इस कार्य के लिए भगवति देवी पत्नी स्व.माणक लाल पेडि़वाल ने भी सहयोग कर रही है गौचर दीवार निर्माण में तन मन और परिश्रम के सहयोग के साथ अपनी श्रद्धा से सीमेंन्ट के सैकड़ों कट्टे देकर सहयोग किया है। यह अनुक्रणीय प्रेणा का प्रतीक है माहेश्वरी समाज का बीकानेर के चहुऔर विकास में योगदान है।