अस्पताल में चल रही थी शराब पार्टी, विडियों वायरल के बाद पद से हटाया

एमडीएम अस्पताल में पैग बनाते हुए रिलीफ सोसायटी प्रभारी। - Dainik Bhaskar

जोधपुर,

संभाग के सबसे एमडीएम अस्पताल में एक कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान ही शराब पीते हुए वीडियो में कैद हो गया। अपनी सीट पर बैठ शराब के पैग बनाते मेडिकल रिलीफ सोसायटी प्रभारी का वीडियो वायरल होते ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया। इस कर्मचारी को मेडिकल रिलीफ सोसायटी से हटाकर नर्सिंग में भेज दिया गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें एमडीएम अस्पताल के भीतर मेडिकल रिलीफ सोसायटी का प्रभारी अपनी कुर्सी पर बैठ शराब की बोतल से गिलास में पैग भरते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है और अब वायरल किया जा रहा है।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने उसके रिलीफ सोसायटी से हटाकर वापस उसके मूल कार्य नर्सिंग में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की इस तरह की हरकतें स्वीकार्य नहीं है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *