कैंसर अस्पताल में लिफ्ट का हुआ लोकार्पण

कैंसर

बीकानेर। आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर एवं अनुसंधान केन्द्र में बुधवार को नई लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि कैंसर अस्पताल में मरीजों को अत्याधुनिक मशीनों से कम खर्च में ईलाज संभव हो इसके लिए प्रतिष्ठान नये-नये आयाम स्थापित कर रहा है। सहमंत्री जेठमल बोथरा ने बताया कि कैंसर अस्पताल में मरीजों को ऊपर से नीचे लाने ले जाने के लिए लिफ्ट की जरूरत थी।

इसी के चलते हल्दीराम मूलचन्द अग्रवाल परिवार के भामाशाह शिवरतन अग्रवाल व धर्मपत्नी सुशीला देवी अग्रवाल के सौजन्य से नई लिफ्ट का लोकार्पण किया गया। व्यापार उद्योग मण्डल के मुख्य संरक्षक शिवरतन अग्रवाल ने कहा कि पीबीएम अस्पताल में मरीजों की समस्याओं का समाधान के लिए उनका परिवार हमेशा तत्पर रहता है तथा पीबीएम अस्पताल परिसर को अत्याधुनिक बनाने के लिए हमेशा तैयार रहेगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल, डॉ. एम.आर. बरडिय़ा, डॉ. पी.के. बेरवाल, डॉ. एच.एस. कुमार, डॉ. सुरेन्द्र कुमार बेनीवाल, डॉ. पंकज टांटिया, डॉ. अशोक सिंघल, डॉ. शंकरलाल जाखड़, डॉ. संदीप गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र कुमार बोथरा, व्यापार उद्योग मण्डल के मक्खनलाल अग्रवाल, घनश्याम लखाणी, अध्यक्ष रघुराज सिंह, उपाध्यक्ष विष्णु पुरी, हेतराम गौड़, मुख्य प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी, श्रीलाल व्यास, मक्खन लाल अग्रवाल, जे.के. अग्रवाल, सुमेरमल दफ्तरी, सोहनलाल बैद, नारायण चन्द गुलगुलिया आदि गणमान्य जन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *