बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर 3 दिसंबर 2024 को तालुका विधिक सेवा समिति, श्रीकोलायत ने उप-जिला चिकित्सालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। समिति की अध्यक्षा श्रीमती पारूल पारीक के निर्देशानुसार इस शिविर का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों की जानकारी देना और उनके लिए समान अवसरों को बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम का मुख्य विषय
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस का विषय “समावेशी और टिकाऊ भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ाना” रखा गया। शिविर में उपस्थित आमजन को इस दिवस के महत्व और विकलांगता के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई।

विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई
डॉ. ताहिर मोहम्मद ने दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारों और इस दिवस के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं, तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव आनंद पुरोहित ने दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी सहायता और न्याय तक उनकी पहुंच सुनिश्चित करने वाले प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा दिव्यांगों के हित में बनाए गए कानूनी प्रावधानों को भी समझाया।

उपस्थिति
कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता ओम प्रकाश, पीएलवी सुरेंद्र सिंह, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन, डॉ. ताहिर मोहम्मद और लक्ष्मीकांत सहित चिकित्सालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।