बीकानेर, वल्लभ गार्डन से सुदर्शना नगर को जोड़नी वाली सड़क को खोदकर कंक्रीट बिछाकर छोड़े हुए दो सप्ताह से अधिक समय हो गया लेकिन उसके बाद का काम अभी तक शुरू नहीं किया। जिसके कारण अब हर रोज वाहन चालक चोटिल हो रहे है। वहां के लोगों ने बताया कि वल्लभ गार्डन और सुदर्शना नगर को जोड़ने वाली इस सड़क को 19 जून को खोदकर उस पर कंक्रीट बिछाई गई थी उसके बाद आगे का काम शुरू ही नहीं किया गया। जिस प्रकार कंक्रीट बिछाकर छोड़कर गये थे हालात वैसे ही बने हुए है। कंक्रीट के कारण वाहनों का चलना मुश्किल हो गया। हर रोज हादसे हो रहे है