हनुमानगढ़।बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने शनिवार सुबह हनुमानगढ़ में पिस्तौल से एक व्यापारी की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। करीब 30 सेकेंड तक गोलियां चलाने के बाद बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस घटना का VIDEO सामने आया है, जिसमें 2 नकाबपोश फायरिंग करते दिख रहे हैं। उनका तीसरा साथी बाइक स्टार्ट किए खड़ा रहा।इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के रितिक बॉक्सर ने ली है। उसने फेसबुक पोस्ट कर ये फायरिंग करवाने का दावा किया है। व्यापारी से कुछ बदमाशों ने लॉरेंस गैंग के नाम पर 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी।डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि हनुमानगढ़ की धान मंडी में सुबह करीब 8.55 बजे बिना नंबर की बाइक पर आए 3 नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी इंद्र हिसारिया की दुकान पर फायरिंग की। दुकान को सफाईकर्मी ने जैसे ही खोला, उसी समय बदमाशों ने 6 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे दुकान के शीशे टूट गए। हालांकि सुबह के समय दुकान तथा मंडी में लोग कम थे, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ।फायरिंग की सूचना मिलने पर एसपी डॉ. अजय सिंह, डीएसपी रमेश माचरा और जंक्शन थाना प्रभारी अरुण चौधरी मौके पर पहुंचे। दुकान के आसपास भारी संख्या में पुलिस अमला तैनात कर पुलिस अफसरों ने घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से घटना के फुटेज जारी किए हैं।

व्यापारियों ने जताई नाराजगी​​​​​​​
धानमंडी के व्यापारियों ने घटना के खिलाफ नाराजगी जताई। व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप सहित कई जनप्रतिनिधि भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट
डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों से लगे सीसीटीवी कैमरों, टोल नाकों के कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही, सीमावर्ती पंजाब एवं हरियाणा के थाना प्रभारियों और अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर अलर्ट रहने को कहा गया है। व्यापारी इंद्र हिसारिया को धमकी देकर फिरौती मांगने के पुराने प्रकरण में जेल में बंद आरोपियों से भी इस घटना के संबंध में पूछताछ की जाएगी, ताकि कुछ सुराग मिल सके।

 

 

डराने के लिए चलाई गोली
डीएसपी रमेश माचरा ने बताया कि जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे यही लग रहा है कि बदमाशों का उद्देश्य व्यापारी को डराना था। दुकान के बाहर काफी दूरी से फायरिंग की गई है। बाकी जांच में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

पिछले साल मांगे थे दो करोड़
पिछले साल व्यापारी इन्द्र हिसारिया को उसके मुनीम के फोन पर जान से मारने की धमकी देकर लॉरेंस गैंग के नाम पर दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस संबंध में 26 जनवरी 2021 को जंक्शन थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।मुनीम रवि कुमार धानका के मोबाइल फोन पर अज्ञात नम्बरों से 24 जनवरी को कई बार फोन आए थे। मगर उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद 25 जनवरी को वॉट्सऐप कॉल आया तो उसने रिसीव कर लिया। बदमाशों ने इसी कॉल पर धमकी दी। इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। फिरौती के लिए धमकी देने वाले गैंग के लीडर, महाराष्ट्र के शूटर सहित आठ लोगों को श्रीगंगानगर पुलिस ने दो फरवरी को गिरफ्तार किया था। आरोपियों में इंद्र हिसारिया के मुनीम को धमकाने वाले भी शामिल थे।

व्यापारियों में आक्रोश, 2 दिन बंद रखेंगे मंडी
इंद्र हिसारिया की दुकान पर फायरिंग के बाद व्यापारी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। व्यापारियों ने कृषि जिंस की किसी भी बोली में भाग नहीं लिया और धान मंडी बंद रखने का निर्णय लिया। वहीं, व्यापार संघ के अध्यक्ष प्यारेलाल ने बताया कि शनिवार और रविवार को धान मंडी बंद रखी गई है। सोमवार को व्यापारियों के चारों अध्यक्ष और व्यापारी मिलकर बैठक करेंगे और उसके बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।