बरसाना, भगवान श्रीकृष्ण की आदि शक्ति राधाजी के गांव बरसाना में लठामार होली की पूर्व संध्या पर लड्डू होली का आयोजन किया गया। अबीर गुलाल की बारिश में मध्य जमकर लड्डुओं की बरसात हुई। अलौकिक लड्डू होली का भक्तों ने जमकर आनंद उठाया। श्रद्धालु एक दूसरे को धक्का देकर लड्डू लूटने को आतुर नजर आए। गुरुवार को बरसाना स्थित ब्रह्मगिरि पर्वत पर विराजमान लाड़लीजी महल में संध्या समय साढ़े चार बजे मंदिर के पट खुलते ही समूचा मंदिर परिसर राधारानी के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। दिनभर का इंतजार खत्म हुआ। देश/विदेश से श्रद्धालु श्रद्धानुसार लड्डुओं को लेकर मंदिर पहुंचने लगे। जहां समाज गायन में गए गए पद नंदगांव को पांडो ब्रज बरसाने आयो… पर सेवायत गोस्वामी के पांडे के रुप मे नाचने हुए लड्डू लुटाने लग गए। मंदिर में भीड़ के दबाव को देखते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में जगह नहीं मिली तो जहां जगह मिली वहीं से लड्डू लूटने लग गए। मान्यता है की बरसाना से होली का न्यौता नंदगांव में नंद बाबा के यहां स्वीकारने की सूचना दी जाती है।
बरसाने की रंग गली में जुटने लगे देशी-विदेशी पर्यटक
बरसाने की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार हाेली शुक्रवार काे खेली जाएगी। हाेली रंग गली में हाेगी। दाेपहर में नंदगांव के ग्वाले बरसाने आएंगे। श्रीजी मंदिर में पूजा-अर्चना और स्वागत सम्मान के बाद रंग गली में हाेली हाेगी। इसके लिए देशी-विदेशी पर्यटक भी पहुंच चुके हैं।