देर रात डंपर में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की मौत; कार सवार दो साथी घायल

शहर में देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि दो जने गंभीर घायल हो गए। यह हादसा देर रात जयपुर के महेश नगर थाना इलाके में गोपालपुरा बाईपास रोड पर रिद्धी सिद्धी चौराहे के पास हुआ। अभी तक मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम राकेश, मुकेश और पुष्पेंद्र होना सामने आया है। इसके अलावा घायलों का नाम दलजीत व विवेक बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक ये सभी जयपुर, सीकर और झुंझुनूं के रहने वाले थे। सभी गहरे दोस्त थे। देर रात एक बजे कार में सवार होकर गोपालपुरा चौराहे से गुर्जर की थड़ी की तरफ जा रहे थे। तभी त्रिवेणी नगर पुलिया से नीचे उतरने के बाद रिद्धी सिद्धी चौराहे के पास तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक डंपर में घुस गई। रात्रि कर्फ्यू की वजह से सड़क भी सूनसान पड़ी थी।

इस वजह से देर रात काफी देर तक सभी लड़के कार में ही फंसे रहे। इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। तब गश्त पर मौजूद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कार से बाहर निकाला। इनमें तीन ने दम तोड़ दिया। जबकि दो युवकों का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *