बीकानेर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पीटीईटी में राज्य के लगभग 1400 शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 140000 सीटों पर प्रवेश हेतु छात्रों एवं विभिन्न शैक्षणिक संगठनों की मांग पर आवेदन की तिथि 20 जून तक बढ़ाई जाती है। प्राचार्य एवं समन्वयक डॉ. जी.पी.सिंह ने बताया कि चार वर्षीय बी.ए. बी.एड एवं बी.एस.सी., बी.एड के छात्र इस डिग्री को प्राप्त करने के पश्चात् स्नातकोत्तर कक्षाओं में भी प्रवेश के योग्य होगें। प्रवेश फार्म पीटीईटी की अधिकृत वेबसाईट http://www.ptetraj2021.com पर ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि पीटीईटी-2020 में अप्रवेशित छात्र अपनी काउसलिंग फीस रिफण्ड के लिए दिनांक 30 जून तक स्वयं के बैंक खाते की सूचना पीटीईटी-2020 की अधिकृत वेबसाईट  http://www.ptetdcb2020.com. पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होनें बताया कि पीटीईटी से संबंधित कार्य ऑनलाईन हैं, अत: किसी भी छात्र को कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं हैं।