
कलयुगी बेटे ने मां को पीट-पीटकर मार डाला
बीकानेर।बीकानेर। हिंसा और द्वेषता का माहौल इस कदर हावी हो रहा है कि रिश्तों की अहमियत ही ख़त्म हो गई है। पिछले एक पखवाड़े में ऐसी तीन घटनाये हुई जिसने रिश्तों को तार तार कर दिया। देर रात फिर नोखा के सलुंडिया गांव में निहालचंद ने वृद्ध माँ की लाठी से पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है।
नोखा थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि पुलिस छानबीन करने में जुट गई है। ऐसा क्या हुआ कि पुत्र ने जन्म देने वाली माँ को मौत के घाट उतारा। बताया जा रहा है कि इससे पहले अपनी पत्नी को भी पीटा था. पुलिस ने बताया कि छानबीन चल रही है, अभी तक कोई पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। ज्ञात रहे हाल ही में कुछ दिनों पहले दामाद द्वारा सास को मारने का भी मामला सामने आया था। बताया जा रहा है कि इस
कलयुगी पुत्र ने की माँ की हत्या से पहले पत्नी पर भी बरसाई लाठियां।, घटना की जानकारी मिलते ही नोखा स्॥ह्र मनोज शर्मा पहुंचे मौके पर पहुँचे। हत्या के आरोपी सलूंडिया निवासी निहालचन्द को राउंड अप किया गया है