क्रिकेट बुक चलाने वाले गिरोह को पकड़ा

जैतसर। स्थानीय पुलिस ने कस्बे की बसंत विहार कॉलोनी में ऑनलाइन क्रिकेट बुकी गिरोह पकड़ा है। कॉलोनी से सात लोगों को 90 मोबाइल फोन और छह लेपटॉप सहित बड़ी संख्या में अन्य इलेक्ट्रानिक सामान के साथ ऑनलाइन क्रिकेट बुकी चलाते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से गुरुवार रात कार्रवाई के बाद कस्बे में क्रिकेट बुकी चलाने वाले सटोरिये भूमिगत हो गए।सीओ सूरतगढ़ विद्याप्रकाश की ओर से गठित टीम ने थानाधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में कस्बे की बसंत विहार कॉलोनी में बने एक घर में गुरुवार रात करीब साढे नौ बजे छापा मारा तो वहां कुछ लोग ऑनलाइन क्रिकेट बुकी चलाते मिले। इनमें क्रिकेट बुकी चलाने वाला मुख्य सरगना सूरतगढ़ के वार्ड 14 निवासी जगदीश टाडा पुत्र सुरजाराम जाट और उसके सहयोगी सिद्धूवाला खिलेरियां निवासी दीपक ढाका पुत्र अमरचंद ढाका, सिद्धूवाला निवासी शीशपाल जाट पुत्र साहबराम जाट, राजेश जाट पुत्र लालचंद जाट, सुभानवाला निवासी अशोक जाट पुत्र वेदप्रकाश जाट, रावतसर निवासी पंकज अग्रवाल पुत्र विनोद अग्रवाल और श्रीगंगानगर के जवाहर नगर निवासी विक्रम मेघवाल पुत्र नत्थूराम मेघवाल को घर के एक कमरे में दो बड़ी एलइडी पर डीटीएच डिश टीवी की मदद से क्रिकेट मैच पर बुकी चलाते और सट्टे के हिसाब के लिए रखे छह लेपटॉप, प्रिंटर और 90 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। उनके पास से लाखों रुपये का सट्टे का हिसाब मिला है।
पुलिस को था एक पखवाड़े से संदेहथानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि करीब एक पखवाड़े से सूरतगढ़ निवासी सटोरिये शीशपाल जाट के कस्बे में रह कर क्रिकेट बुकी और पर्ची सट्टा बुकी चलाने का संदेह था। इस पर पुलिस निगरानी बनाए हुए थी। गुरुवार रात बसंत विहार कॉलोनी के मकान में छापा मारकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बसंत विहार कॉलोनी में ग्रामीणों का कम आवागमन होने एवं सूनसान क्षेत्र होने के कारण सटोरियों ने इस मकान को किराए पर ले रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *