बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर आज मंगलवार को जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के सहयोग से भारत सरकार के कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सेठ श्री तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं भाजपा गंगाशहर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में श्री लक्ष्मी पैराडाइज, इन्द्रा चौक, गंगाशहर में मेगा कोविड़-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन रखा गया।
भाजपा जिला महामंत्री और सेठ श्री तोलाराम सुराणा चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा और ट्रस्ट कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सामाजिक सरोकार को निभाते हुए और कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर यह निशुल्क कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने एवं इस हेतु जन जागरण में सहयोग दिया। सुराणा ने बताया कि शिविर के दौरान पात्र व्यक्तियों में कोविड़ 19 का टीका लगवाने के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और आज के शिविर में कुल 840 व्यक्तियों ने वैक्सीनेशन करवाया।
भाजपा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर स्थल पर ही मंडल कार्यकर्ताओं ने पार्टी स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के पूरे देश भर के कार्यकर्ताओं को दिया गया संबोधन भी देखा और सुना इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं अपने निवास के आगे लगाने हेतु कमल पट्टिकाओं का वितरण भी किया गया।
टीकाकरण शिविर में नागरिकों का उत्साह बढ़ाने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला मंत्री और वैक्सीनेशन अभियान के जिला संयोजक अरुण जैन, ,मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,मंडल महामंत्री शिखर चन्द डागा, पार्षद सुमन छाजेड़, मघाराम नाई, प्रकाश मेघवाल,चन्द्रशेखर शर्मा,कैलाश सोनी,कमल गहलोत,शिव मारु,स्वाति छाजेड़,रघुवीर प्रजापत, किरण सुराणा,हेमराज जाजड़ा,किशन डागा, अरिहंत सुराणा,बल्लू गहलोत,मनोज तातेड,सरिता नाहटा,भानु आनंद,अरिहंत बुच्चा तथा चिकित्सा विभाग मेडिकल टीम से डॉ मुकेश वाल्मीकि,डॉ दीपिका शर्मा,धन्नी चौधरी,उर्मिला बारूपाल,चांदना मीणा, संतोष भादू,सरला गहलोत,विकाश माली एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।