चोरी के आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर। शहर में इन दिनों बढ़ रही चोरी की वारदातों पर आज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसमें दो नामी चोर पुलिस के पकड़ में आये है। एएसआई भानीराम से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर बीकानेर में 29 बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला हिस्ट्रीशीटर बंगलानगर निवासी अशोक सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी (32) को गिरफ्तार किया है। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के डागा पिरौल स्थित अक्षिता पारख के बंद मकान के ताले तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर ले गये थे। इस चोरी में अशोक सोनी सहित दो अन्य भी शामिल थे। चोरी के वारदात के बाद पुलिस तीनों आरोपियों को पीछा कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर एएसआई भानीराम के नेतृत्व में एक टीम नागौर पहुंची। जहां नागौर बाईपास से 15 किलोमीटर की दूरी पर एक खाने-पीने के ढाबे में अशोक सोनी छुपा बैठा था। पुलिस ने अशोक को पकड़कर बीकानेर ले आई। जहां फिलहाल आरोपी अशोक से पूछताछ जारी रहा है।
वहीं इसी चोरी में शामिल हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी दीपक हरिजन पुत्र चोरूलाल को पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया। जिस पर धारा 4/25 आम्र्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया। आरोपी दीपक हरिजन ने चोरी के प्रकरण में शामिल होना स्वीकार किया। दीपक हरिजन पर हत्या, चोरी सहित 28 मुकदमों में मुल्जिम रहा है व कुछ समय पूर्व ही जेल से रिहा हुआ था। वहीं इस चोरी के मामले में एक अन्य मुल्जिम गौरीशंकर उर्फ गौरिया अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एएसआई भानीराम के अनुसार अशोक सोनी ने 2016 में चार करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जो कि 12 दिसंबर को ही जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।
टीम में ये थे शामिल
पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा, पुलिस उपअधीक्षक वृत शहर दीपक कुमार के निर्देशानुसार कोतवाली थानाधिकारी जसवीर कमार के नेतृत्व में एएसआई भानीराम, हैडकानि. हनुमानाराम, सिपाही अनिल, राजवीर, संपत व कपित शामिल थे।