कोलायत। जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान में सेंधमारी कर लाखों का सामान चुरा लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
कोलायत के वार्ड नंबर 6 निवासी भंवरलाल नाई ने बताया कि 21 नवंबर को वह परिवार सहित नोखा में एक शादी समारोह में गए थे। 24 नवंबर को लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर जाने पर कमरों के ताले भी टूटे मिले। चोरों ने पांच से छह कमरों के ताले तोड़कर वहां रखे 75 हजार रुपये नकद, तीन तोला सोने का मंगलसूत्र और अंगूठियां, करीब एक किलो चांदी के गहने, और अन्य कीमती सामान चुरा लिया।
भंवरलाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके दो बेटों की सगाई हुई थी। सगाई के दौरान मिले चांदी के नारियल और उस पर बंधे शगुन के रुपये भी चोर ले गए। चोरों ने संदूकों के ताले तोड़कर पूरा घर अस्त-व्यस्त कर दिया।
भंवरलाल ने घटना की लिखित शिकायत कोलायत थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरों की तलाश जारी है। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।