अपहरण कर सूरत ले जाकर किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोखा,अपहरण कर बलात्कार करने के मामले में नोखा थाने का टॉप 10 वांटेड फरार आरोपी को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 12 मई 2022 को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। 1 मई के पीड़िता पिता के साथ डॉक्टर को दिखाने गांव से नोखा आई थी। डॉक्टर को दिखाने के बाद पिता ने अम्बेडकर सर्किल तहसील रोड, नोखा बस छोड़ा था। कहा था कि इस बस में बैठकर गांव चले जाना। पीड़िता के पिता के जाने के बाद आरोपी रिश्तेदार प्रेमसिंह पुत्र किशोरसिंह निवासी बाढसर वहां आ गया। उसने पीड़िता को गांव छोड़ने की बात कही।

बहला फुसलाकर सूरत ले जाकर किया रेप
आरोपी प्रेमसिंह पीड़िता को बहला फुसलाकर बस में बिठाकर जोधपुर ले गया और जोधपुर से सुरत ले गया। वहां एक कमरे में दस दिनों तक रोके रखा। वहां रेप किया और आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया। धमकी दी कि अग यह बात किसी को बताई तो बदनाम कर दूंगा। तुम जिन्दगी भर मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी व तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर दूंगा। 10 मई को पीड़िता का पिता सुबह सूरत पहुंचा और घर ले आए। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी प्रेमसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायलय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई शम्भूसिंह , हेड कांनस्टेबल बलवान सिंह, हेड कांस्टेबल रामेश्वरलाल, कानि गणेश, कानि गणेशाराम कानि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *