बुआ से मिलने गई कॉलेज छात्रा का हुआ किडनैप, पढ़े खबर

अजमेर। में रूम लेकर रह रही भीलवाड़ा की छात्रा के किडनेप का मामला सामने आया है। वह रूम से अपनी बुआ से मिलने के लिए निकली और बाद में फोन स्वीच ऑफ हो गया। पिता ने एक युवक पर शक जताते हुए सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जामोली-भीलवाड़ा निवासी पिता ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनकी बेटी आयुर्वेदिक नर्सिंग कॉलेज, अजमेर में नर्सिग प्रथम वर्ष में अध्ययनरत है। ऐसे में वह सर्वोत्तम स्कूल के पीछे महेश कॉलोनी, कायड रोड अजमेर में किराए से अन्य साथी लड़की के साथ रूम पार्टनर के रूप में पिछले कुछ दिनों से रह रही है। उन्होंने 19 सितम्बर को शाम छह बजे उसका हालचाल पूछने के लिए फोन किया तो पता चला कि वो थोड़ी ही देर में अपने रूम से गणेश नगर, नई बस्ती, आदर्श नगर में अपनी बुआ से मिलने जा रही है। लगभग शाम 6.45 बजे पर जब वापस फोन किया तो उसने बताया कि वह घर पर पहुंचने ही वाली है। फिर लगभग 7 बजे फोन किया तो फोन स्वीच ऑफ था। इसके बाद लगातार फोन स्वीच ऑफ आया। ऐसे में चिंता बढ़ गई। रात करीब साढे़ आठ बजे अनजान नम्बर से फोन आया और उसमें बेटी के चिल्लाने व मदद की गुहार की आवाज सुनाई दी और फोन कट गया। जब वापस किया तो फोन स्वीच ऑफ था। इसके बाद अजमेर पहुंचे और शक है कि पंडेर निवासी शुभम ढोली पुत्र अशोक ढोली ने अपहरण किया है। क्योंकि एक वर्ष पूर्व भी शुभम ढोली ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसे रास्ते में रोका और उठाकर ले जाने का प्रयास किया। उस समय लोक लाज के कारण कोई रिपोर्ट नहीं दी। अत: कार्रवाई की जाए। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई हरिराम को सौंपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *