देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान के नतीजों ने सभी को चौंका दिया है। यहां इंडिया गठबंधन के प्रत्यासी फिलहाल 11 सीटों पर आगे चल रहे हैं, जबकि बीजेपी ने 14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है। इस बीच नागौर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां इंडिया अलायंस के राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने बीजेपी की ज्योति मिर्धा को चुनाव हरा दिया है। हालांकि दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन यहां से आखिर में हनुमान बेनीवाल ने बाजी मार ली है।