बीकानेर, शाकद्वीपीय मग ब्राह्मण समाज की बिटिया प्रमुख समाजसेवी श्रीमती कामिनी भोजक मैया को भारतीय जनता पार्टी द्वारा देहात आईटी सेल में जिला सह संयोजक नियुक्त करने पर समाज द्वारा आज उनका स्वागत करते करते हुए प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व और भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ताराचंद सारस्वत का आभार ज्ञापित किया आर.के.शर्मा ने बताया कि राजनेतिक क्षेत्र में समाज का प्रतिनिधित्व होना समाज के लिए गर्वित अवसर होता है आपके चयन से समाज को भी अपनी बात मुखरता से रखने का मौका मिलेगा श्रीमती कामिनी भोजक मैया का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए श्री पुरषोत्तम सेवक, अश्वनी सावलेरा, नितिन वत्सस इस अवसर पर कामिनी भोजक मैया ने कहा कि आप सबकी ताकत और दुआओ की बदौलत यह अवसर मिला है और भरोसा दिलाती हु की आप सबके सहयोग से जन सेवा कार्यो को अपनी पूरी निष्ठा से निभाऊंगी
कामिनी भोजक शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत
