बीकानेर। कला साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज कुमार औझा के हस्ताक्षर से जारी पत्र में बताया गया राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने के संबंध में प्राप्त प्रस्तावों को अनुदान हेतु गठित राज्य स्तरीय समिति के समक्ष रखने से पूर्व फिल्मों का प्री-व्यू देखने के लिए मंत्री कला व संस्कृति के अनुमोदन से नियम अनुसार उपसमिति का गठन किया गया है। जिसका संयोजक संयुक्त उपशासन सचिव कला एवं संस्कृति को पदेन संयोजक बनाया गया है तथा इसके साथ पांच सदस्य भी बनाये गये है जिनमें बीकानेर से राजस्थानी साहित्य से जुड़े कमल रंगा व अभिषेक डेनवाल जोधपुर से रमेश बोराना, जयपुर से राजीव अरोड़ा व के सी मालू को सदस्य बनाया गया है।