बीकानेर। स्थानीय निकाय चुनाव को कांग्रेस के उम्मीदवार आज से घोषित होने शुरू हो जाएंगे। आज रात से उम्मीदवारों की सूचियां जिलों से ही जारी कर दी जाएगी। पार्टी ने इस बार तय किया था कि उम्मीदवार चयन करने और नाम घोषित करने का काम स्थानीय स्तर पर ही किया जाए। इसलिए सम्बन्धित पार्टी और जिला प्रभारी मंत्रियों को सम्बन्धित जिलों में जाकर कांग्रेस की बैठकें करके आम राय बनाने को कहा था। पार्टी के नेता वहां पहुंच गए थे और सम्बन्धित विधायक और जिले के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर उम्मीदवारों को लेकर बातचीत की। अब इन नामों को घोषित कर दिया जाएगा। जहां उम्मीदवारों को लेकर ज्यादा विवाद हैं उनको वरिष्ठ नेता बैठकर सुलझाएंगे। <ड्ढह्म् />प्रदेश में 49 निकायों में चुनाव हो रहे हैं जयपुर, जोधपुर, कोटा में चुनाव नहीं हो रहे है। इनमें छह माह बाद चुनाव कराए जाएंगे। अभी जहां चुनाव है उनमें उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर में नगर निगम है। बाकी जगह नगरपरिषद और पालिकाएं है। इनमें 2105 वार्डो में चुनाव होंगे। नामांकन की तारीखों को ध्यान को रखते हुए कांग्रेस ने तय किया था कि 3 नवंबर तक स्थानीय स्तर पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाए और सिंबल का वितरण 4 नवंबर को कर दिया जाए ताकि उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करने में कोई दिक्कतें न आए। नामांकन का अंतिम दिन 5 नवंबर है। मतदान 16 नवंबर को होगा और नतीजे 19 नवंबर को आएंगे। निकाय प्रमुख के लिए चुनाव की अधिसूचना 20 नवंबर को जारी होगी और 26 नवंबर को मतदान होगा।