बीकानेर, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) में बिजली कनेक्शन के लिए पिछले एक साल से चक्कर काट रहे किसानों का आक्रोश आखिरकार फूट पड़ा है। सोमवार को यहां जयपुर रोड स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस पर पहुंचे किसानों ने ऊर्जा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला पर मांगों पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया। पिछले एक साल से कनेक्शन का नंबर आने के बाद भी किसानों को खम्भे, तार व अन्य सामान JVVNL से नहीं मिल रहा है। अगर अभी कनेक्शन नहीं मिला तो सरसो सहित अन्य बिजाई कर चुके किसानों को भारी नुकसान हो जायेगा।
बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों का साथ देने के लिए लूणकरनसर विधायक सुमित गोदारा भी वहां पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां आंदोलन कर रहे अधिकांश किसानों को ट्यूब वेल की स्वीकृति मिल चुकी है। सामान नहीं मिलने के कारण इनका ट्यूबवेल नहीं चल रहा है। पंद्रह नवम्बर तक किसान सरसो, कणक व चने की बिजाई होनी है। किसानों ने कर्ज लेकर खेत में बुवाई की है लेकिन पानी नहीं मिलने से वो आर्थिक नुकसान में जा रहे हैं। गोदारा ने आरोप लगाया कि जिले से ऊर्जा मंत्री होने के बाद भी किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हाे रहा है।
आंदोलन तेज करेगी भाजपा
विधायक ने बताया कि अगर दो-चार दिन में बिजली कनेक्शन के लिए सामान जारी नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र होगा। जिले के बीकानेर, खाजूवाला, लूणकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ सहित सभी क्षेत्रों के किसानों को भाजपा आंदोलन में जोड़ने का प्रयास करेगी।