बीकानेर। शहर में अलग अलग स्थानों पर जुआ खेल 7 जनों को बीकानेर पुलिस ने धरदबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नयाशहर पुलिस ने दो जगह जुआरियों पर कार्यवाही कि जिसमें पूगल फांटे के पास पर्ची सट्टा लिख रहे मूलचंद को गिरफ्तार किया उसके कब्जे से 1150 रुपये प पर्चियों बरामद की वहीं दूसरी जगह पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बाबूलाल को दबोचा उसके कब्जे से करीब 2350 रुपये प सट्टे की पर्चियां बरामद की। इस तरह गंगाशहर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिछले काफी दिनों से टैक्सी स्टैण्ड के पास पर्ची सट्टे का काम कर रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हिरदास को दबोचा उसके कब्जे से पुलिस ने करीब 730 रुपये बरामद किये। इस तरह नाल पुलिस को मुखबिर से सूचना कि स्वरुपदेसर निवासी कालूराम मेघवाल के घर के आगे कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश देकर मौके से राजू, रामचन्द्र व नारायण को गिरफ्तार कर सभी के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज कर अलग अलग अधिकारियों को जांच सौंप दी गई है।
Related Posts
अस्पताल में दो कर्मियों को आया करंट
बीकानेर। ट्रोमा सेंटर में बार – बार होने वाली लाइट ट्रिपिंग का स्थाई समाधान करने…
व्यावसायिक श्रेणी के 21 अवैध सिलेंडर मिलने पर हुई कार्यवाही
देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। जिले में अवैध रूप से गैस के भंडारण,विक्रय एवं दुरुपयोग पर कार्यवाही…
वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बीकानेर। लॉकडाउन के बावजूद एक अज्ञात वाहन ने कस्बे में एक जने की जान ले…
