राजस्थान की प्रांतीय कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक हुई

बीकानेर। भारतीय उपभोक्ता परिसंघ राज्य शाखा – राजस्थान की प्रांतीय कार्यकारिणी, जिला प्रभारी, जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक रविवार को जयपुर के चैम्बर भवन में राज्य शाखा के अध्यक्ष मुकेश वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनन्त शर्मा के उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए उपभोक्ता जागरण मंच – बीकानेर के प्रतिनिधियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच के संस्थापक अध्यक्ष खुशाल चंद व्यास, संरक्षक नरसिंह दास व्यास, मुख्य समन्वयक संतोष पडिहार, उपाध्यक्ष लक्ष्मी तंवर,शहर जिला अध्यक्ष धनसुख आचार्य ने डॉ शर्मा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर, पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश के. व्यास, राष्ट्रीय सचिव विजेन्द्र प्रकाश हलचल भी उपस्थित थे । डॉ. शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ताओं को शोषण मुक्त जीवन जीने के लिए कदम कदम पर कन्धे से कन्धा मिलाकर हर परिस्थिति में अग्रणी भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया । और आगामी सितंबर माह में जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर सम्मेलन को सफल बनाने का आव्हान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *