बीकानेर। कृषि उपज मण्डी (अनाज)  पूगल रोड के उपाध्यक्ष पद के हुए चुनाव में ईश्वर दयाल सिहाग निर्विरोध उपाध्यक्ष बने।
प्राधिकारी (चुनाव) एवं एडीएम (ए) ओम प्रकाश ने बताया कि गुरूवार को उपाध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मण्डी सभागार में बैठक हुई। बैठक के दौरान उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र  प्रत्याशी ईश्वर दयाल सिहाग ने नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि नाम वापिस का समय समाप्त होने के बाद ईश्वर दयाल सिहाग को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजयी घोषित किया गया और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया और उपाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। मंत्री भाटी मंडी समिति के सदस्य भी हैं। ऊर्जा मंत्री ने ईश्वर दयाल सियाग को उपाध्यक्ष बनने की बधाई दी और कहा कि अध्यक्ष हरजीराम कुम्हार व उपाध्यक्ष सिहाग इस मण्डी के सदस्यों को साथ लेकर, अन्नदाता किसान वर्ग के हित के लिए काम करेंगे।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि विपणन शशि शेखर शर्मा व मण्डी सचिव नवीन गोदारा रहे मौजूद।
मण्डी अध्यक्ष हरजीराम कुम्हार व उपाध्यक्ष ईश्वर दयाल का हुआ अभिनन्दन- कृषि उपज मण्डी (अनाज) पूगल रोड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव निर्विरोध होने पर मण्डी परिसर में दोनों पदाधिकारियों और समिति के सदस्यों व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का का मण्डी व्यापारी एवं किसान वर्ग ने आभार जताया और दोनों पदाधिकारियों का साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि समिति के सदस्यों ने आप पर विश्वास जताया है। इस विश्वास पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि मण्डी व्यापारी और यहां अपनी उपज विक्रय को आने वाले किसानों के हित में निर्णय लेकर, उन्हें राहत प्रदान करें । उन्होंने मण्डी प्रशासन को निर्देश दिए कि मण्डी परिसर में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाए। किसानों और मण्डी व्यापारियों से वे निरन्तर संवाद रखे और उनके बताए हुए सुझावों के अनुसार मण्डी में सुविधाएं विकसित करे।
इस अवसर पर श्रीराम, प्रफुल्ल हटीला, जहुरूद्दीन, नेनूराम, शिवलाल मेघवाल, रूपाराम, सुरेश तेतरवाल, रिद्धकरण सेठिया, समाज सेवी रूपा महाराज, कोलायत मेघवाल सभा के अध्यक्ष खेमाराम सहित बड़ी संख्या में मण्डी व्यापारी व किसान उपस्थित थे। संचालन ओम प्रकाश सेन ने किया।