कोलायत मे आज डॉ सी एस मोदी जिलाध्यक्ष रोग अधिकारी के नेतृत्व में चिकित्सा एवं दवा विभाग खंड कोलायत के दल ने जसनाथ प्लास्टर फैक्ट्री चाडासर अकासर गांव का दौरा किया। भ्रमण के दौरान जसनाथ प्लास्टर गजनेर में सक्रिय टी बी खोज अभियान के तहत 50 मजदूरों की जांच की गई वह संभावित मरीजों की बलगम आदि के नमूने लिए गए जसनाथ प्लास्टर में नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत प्रचार प्रसार कर फैक्ट्री के मजदूरों को मास्क के महत्व के बारे में विस्तार से बताया डॉ अनिल वर्मा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मजदूरों को बताया कि मास्क ही वैक्सीन है मास्क का प्रयोग अवश्य करें एन सी डी सर्वे के तहत विभिन्न मरीजों की शुगर की जांच की गई शिविर के दौरान गजनेर सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ जिब्रान श्री जितेंद्र शेखावत जीएनएम ने मजदूरों को स्वास्थ्य शिक्षा दी वरिष्ठ
चिकित्सा पर्यवेक्षक टी बी लक्ष्मीकांत छगानी एवं वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक टी बी राजेंद्र रंगा ने सक्रिय टी बी खोज अभियान की विस्तृत जानकारी दी अधिकतम लोगों को अपनी जांच करवाने के लिए प्रेरित किया।
यह सभी जानकारी श्री कोलायत के पर्यवेक्षक टी बी लक्ष्मीकांत छगानी ने दी।