श्रीगंगानगर। भारत-पाक इंटरनेशनल बॉर्डर पर हिंदुमलकोट के पास मंगलवार रात बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। अब जेआईसी कर पूछताछ की जाएगी। त्योहारों के मौसम में इस इलाके में घुसपैठ की कोशिश से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। घुसपैठिए के पास मिले सामान के बारे में अब तक कोई खुलासा नहीं किया है। दरअसल, श्रीगंगानगर में बॉर्डर के पास मंगलवार को बीएसएफ को एक युवक नजर आया। युवक ने पूछताछ में अपना नाम मोहम्मद वक्कास पुत्र मोहम्मद अब्बास अली बताया है। मोम्मद वक्कास पाकिस्तान के बहावलनगर जिले के मिचिनाबाद तहसील के मैक्लोडगंज थाना क्षेत्र के गांव करमपुरा का रहने वाला है। घुसपैठिया पाकिस्तान के बहावलनगर इलाके से पैदल चलकर हिंदुमलकोट बीओपी क्षेत्र में जीरो लाइन पार कर भारतीय सीमा में तारबंदी के पास तक आ गया। यहां गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने उसे ललकारा और उसे हाथ ऊपर करने को कहा। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ के सीनियर ऑफिसर्स ने शुरुआती पूछताछ के बाद उसे हिंदुमलकोट पुलिस को सौंप दिया। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि युवक की जेआईसी करवाई जाएगी।

गांव रोहिड़ांवाली के पास एक अन्य पकड़ा
गांव रोहिड़ांवाली में भी बीएसएफ ने एक अन्य संदिग्ध को भी ग्रामीणों की मदद से पकड़ा है। युवक को बॉर्डर से महज पांच किलोमीटर दूर गांव रोहिड़ांवाली में मदेरां रोड पर ईंट भट्‌ठे के पास ग्रामीणों ने देखा। उसकी भाषा समझ नहीं आने पर बीएसएफ को जानकारी दी। उसकी भाषा बांग्लादेशी अथवा पाकिस्तान की कोई स्थानीय भाषा हो सकती है। उसके पास बैग में एक गुलेल, टॉर्च और कपड़े मिले हैं।