साक्षात्कार तिथि की सूची जारी
बीकानेर। दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत नगर निगम द्वारा ऋण आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार 15 दिसम्बर तक प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक करवाए जायेंगे। आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा ने बताया कि आवेदनकर्ताओं की सूची दिनांक वार नगर निगम उतर कार्यालय में चस्पा की गई है। आवेदनकर्ता को साक्षात्कार के लिए निर्धारित तिथि के लिए सूची का अवलोकन कर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा।