देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। जाम्भाणी साहित्य अकादमी बीकानेर,अखिल भारतीय विश्नोई महासभा व जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की गुरु जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ के तत्वावधान में दुबई मे आगामी 4-5 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन आयोजित होगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए जाम्भाणी साहित्य अकादमी की अध्यक्षा डॉ इंद्रा बिश्नोई ने बताया कि सम्मेलन में पर्यावरण को बचाने को उदे्दश्य को लेकर आयोजित इस सम्मेलन में विश्वभर से 509 प्रतिनिधि इस संवेदनशील मुद्दे पर मंथन करेंगे। जिसमें बहरीन, यु ए ई, वेस्ट इंडीज सहित देश विदेश से बड़ी संख्या मे पर्यावरण विद शरीक हो रहे हैं। सम्मेलन में 6 तकनीकी सत्रों में तीस विषय विशेषज्ञ अपना पेपर प्रेजन्टेशन करेंगे। इसके अलावा शारजाह यूनिवर्सिटी कैंपस,स्काईलाइन यूनिवर्सिटी कॉलेज में विक्टोरिया स्पोर्ट्स अकेडमी के खेल मैदान में खेजड़ली बलिदान के शहीदों को समर्पित 363 खेजड़ी के वृक्ष लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब समाज का यह उद्देश्य है की यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश भारत से बाहर भी जाए और इसके दुबई को चुना गया है, दुबई में आज समग्र विश्व का दर्शन होता है। ‘वैश्विक पर्यावरणीय चुनौतियाँ और बिश्नोई समाज के सिद्धांतों में समाधान’ विषय पर यह सम्मेलन आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में बिश्नोई महासभा के संरक्षक पूर्व सांसद बिश्नोई रत्न कुलदीप बिश्नोई, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिय़ा,फारूक अब्दुल्ला, पी. पी. चौधरी, सरदार राणा सोढ़ी सहित समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान सम्मेलन के पोस्टर का लोकार्पण आईपीएस देवेन्द्र विश्नोई,राजाराम धारणिया,डूंगर महाविद्यालय के उपचार्य डॉ. इन्दर सिंह राजपुरोहित,डॉ. बी. एल.बिश्नोई,डॉ. अनिला पुरोहित,डॉ. राजेंद्र पुरोहित एवम लालचंद बिश्नोई ने किया।