बीकानेर, 20 नवंबर।
महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय और बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ विषय पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन 19-20 दिसंबर को होगा। यह सम्मेलन हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने बुधवार को पोस्टर का विमोचन करते हुए इसकी घोषणा की। इस कार्यक्रम में नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीना भी मौजूद रहे।
कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य और विषयवस्तु
कॉन्फ्रेंस का मुख्य विषय ‘सोशल, इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजिकल परिप्रेक्ष्य में नवाचार और उद्यमिता’ है।
कुलपति प्रो. दीक्षित ने कहा कि मौजूदा समय में युवाओं के लिए उद्यमिता बेहद महत्वपूर्ण है। आईटी और अन्य क्षेत्रों में नवाचार और व्यवसाय निर्माण के प्रयास युवाओं को यूनिकॉर्न कंपनियों तक ले जा सकते हैं। यह कॉन्फ्रेंस बीकानेर के युवाओं को नई दिशाओं और रोजगार देने के लिए प्रेरित करेगा।
आयोजन की विशेषताएं
करियर काउंसलर चंद्र शेखर श्रीमाली ने कॉन्फ्रेंस से जुड़ी तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश-विदेश के विशेषज्ञ की-नोट स्पीच देंगे।
सहसंयोजक अमित व्यास ने कहा कि यह आयोजन युवाओं को रोजगार सृजन के काबिल बनाएगा। सम्मेलन में नवाचार से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी और इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रसर करना है।
आयोजन समिति और संरचना
मुख्य संरक्षक: प्रो. मनोज दीक्षित
संरक्षक: रामजी व्यास
सहसंयोजक: अमित व्यास
समन्वयक: सुरेश पुरोहित
सहसमन्वयक: रवींद्र मंगल
सचिव: मानकेशव सैनी
अन्य सदस्य: चंद्र शेखर श्रीमाली, डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामी शंकर आचार्य।