प्रधानमंत्री कुसुम योजना से अधिक किसानों को जोड़ने के निर्देश

बीकानेर, 18 नवंबर।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव ने किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम योजना) के तहत अधिकाधिक पात्र किसानों को जोड़ने के निर्देश दिए। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए।

किसानों को योजना का लाभ दिलाने पर जोर
रमेश देव ने उद्यानिकी विभाग को ब्लॉक स्तर पर विशेष अभियान चलाकर किसानों को कुसुम योजना से संबंधित जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कोई भी पात्र किसान योजना के लाभ से वंचित न रहे। साथ ही कृषि विकास और प्रधानमंत्री कृषि सूक्ष्म योजनाओं के तहत अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पशुगणना और अन्य मुद्दों पर चर्चा
उन्होंने पशुपालन विभाग को 21वीं पशुगणना के लिए ब्लॉक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही, संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर आमजन को राहत देने की बात कही।

स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
डेंगू और अन्य मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के लिए एंटी-लार्वा छिड़काव और फॉगिंग जैसी गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, बिजली, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण, और अन्य विभागों के बजट से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी बैठक में की गई।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना, सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता, और नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *