
खाजूवाला। सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां विभाग ने टूटी नहर को दुरुस्त करने की बजाय नहर में पानी घटा दिया। ऐसा कर बिरधवाल हैड से पानी घटाकर सिंचाई महकमें ने अपना पल्ला झाड़ लिया। जिसके कारण किसानों की पानी बारी की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा तब हुआ जब घड़साना, खाजूवाला एक्सईएन ने उच्च अधिकारियों को गलत फीडबैक दिया। ऐसे में रेगुलेशन के मुताबिक चल रही नहरों से अचानक पानी घटा दिया। जिसके कारण किसानों को बारियों के अनुसार पानी नहीं मिल रहा। 2550 क्षमता की नहर में अभी 1800 क्यूसेक पानी चल रहा है, जो प्रर्याप्त नहीं है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा किसा भुगत रहे है। अनूपगढ़ ब्रांच में पानी घटाने से किसानों में भारी आक्रोश है।