बीकानेर जिले के साथ-साथ समस्त राजस्थान के लिये आज अत्यंत गौरव का क्षण आया जब नई दिल्ली में आयोजित 14 वीं वल्र्ड एजुकेशन समिट में 8 देशों के प्रतिनिधि, 17 राज्यों के उच्च एवं स्कूली शिक्षा से जुड़े कुलपति, उच्चाधिकारी, मंत्री तथा देश के जाने माने बुद्धिजीवियों एवं प्रमुख हस्तियों के बीच कॉलेज एजुकेशन में बेस्ट इनोवेशन एंड इनिशिएटिव लीडरशिप अवार्ड से राजस्थान के उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी को नवाजा गया।

यह अवार्ड श्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न नवाचारों और योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उच्च शिक्षा के त्वरित विस्तार के लिये दिया गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान श्री भाटी ने अपने उदबोधन में कहा कि देश एवं राज्य को ऐसी शिक्षा और शिक्षक की आवश्यकता है, जो देश व समाज के हित साधक हो एवं युवा शक्ति का उचित मार्गदर्शन कर सके। उन्होंने नई शिक्षा नीति के सम्बंध में बोलते हुये कहा कि राज्य में इसे लागु करने से पुर्व केन्द्र सरकार को राज्यों के हितों, संस्कृति, स्थानीयता आदि का भी ध्यान रखना चाहिये। श्री भाटी ने कहा कि राजस्थान जैसे राज्यों को उच्च शिक्षण संस्थानों की स्थापना एवं उनके मानदण्डों को सुनिश्चित करने की स्वायत्तता होनी चाहिये साथ ही उन्होने उच्च शिक्षा में अधिकाधिक गुणात्मक अनुसंधान पर बल दिया एवं इसे बदलते आर्थिक एवं वैश्विक परिदृश्य में अत्यन्त महत्वपूर्ण बताया।


भाटी ने राजस्थान की वर्तमान सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से उच्च शिक्षा में किये गये प्रयोगात्मक नवाचारों की जानकारी देते हुये बताया कि सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुये राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर उच्च शिक्षा के स्तरीय विस्तार की ओर अग्रसर है इसमें छात्रों के लिये कॉलेज शिक्षा के साथ प्रतियोगी परिक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी, राज्य में खेलकूद गतिविधियों के अधिकाधिक आयोजन, बालिकाओं को संस्थानों में भय मुक्त, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण की उपलब्धता, छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा आदि प्रमुख हैं, इसी का परिणाम है कि वर्तमान में राजस्थान में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में 100 लड़कों की तुलना में 108 लड़कियां अध्ययनरत हैं। समारोह में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा के शासन सचिव श्री वैभव गालरिया एवं कॉलेज शिक्षा आयुक्त श्री प्रदीप बोरड़ भी मंत्री श्री भाटी के साथ उपस्थित रहे।

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री भाटी ने राजस्थान में तीसरे हायर एजुकेशन एवं एच.आर. कॉन्कलेव के नवम्बर माह में आयोजन की घोषणा की तथा उपस्थित सभी शिक्षा जगत से जुड़ी हस्तियों, कॉरपोरेट एवं एजेन्सीज को जयपुर की इस इवेन्ट के लिये आमंत्रित करते हुये इसके पोस्टर का विमोचन भी किया।