बीकानेर। लगातार बढ़ रहे डेंगू के चलते चिकित्सा विभाग की ओर से मदर टेरेसा स्कूल में बचाव की जानकारी प्रदान की। विभाग के आरसीएमओ डॉ अनिल कुमार ने बच्चों को मलेरिया,डेंगू फैलने के कारण और इसके बचाव की जानकारी प्रदान की। साथ ही मौसमी बीमारियों व डेेंगू से बचने के लिये साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे। घर व आसपास पानी का भराव न होने दें। यहीं नहीं बुखार आने के हालात में तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।
उन्होंने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिये भोजन को चबा चबा कर खाने तथा संयमित आहार करने की सलाह भी दी। इस मौके पर एएनएम राजश्री आचार्य,आशा सहयोगिनी विमला रामावत,स्वास्थ्यकर्मी निलोफर,महक व फैजान भी मौजूद रहे। इस अवसर पर संस्था प्रधान प्रकाश चंद्र व्यास ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कार्मिकों का आभार जताया।