बीकानेर। 73 वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल में गरिमामय तरीके से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने झण्डारोहण कर, परेड का निरीक्षण किया व मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने शान्ति के प्रतीक सफेद कपोत और रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ए.एच.गौरी ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया।

डॉ कल्ला ने आमजन को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं और स्वतंत्रता सेनानी स्व.नानक सिंह की धर्मपत्नी सुरेन्द्र कंवर और स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामनारायण शर्मा की धर्मपत्नी कमला का शॉल ओढाकर सम्मान किया। समारोह में संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, आईजी बीकानेर रेंज जोस मोहन, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, नगर निगम आयुक्त प्रदीप के.गवांडे, एडीएम सिटी शैलेंद्र देवड़ा, डॉ. कल्ला की धर्मपत्नी शिवकुमारी कल्ला, पूर्व आईपीएस मदन मेघवाल, जिला प्रमुख सुशीला सींवर सहित शहर के गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति रही।


इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताते हुए कहा कि भारत माता के सैंकड़ों सपूतों के बलिदान से हमें यह पर्व मनाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह अवसर भारत की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों ने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया, हमें अपने कर्तव्यों की अनुपालना कर उन वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें मिलजुलकर कार्य करना होगा। उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान किया कि वे पानी की बंूद-बूंद बचाते हुए, जल संरक्षण में अपनी महती भूमिका निभाएं। डॉ कल्ला ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 59 व्यक्तियों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


समारोह के दौरान आत्मरक्षा तकनीक के लिए प्रशिक्षित बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियां आकर्षण का विशेष केन्द्र रहीं। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किए गए प्रदर्शन पर स्टेडियम तालियों की गडग़डा़हट से गंूज उठा।
मार्चपास्ट- पुलिस उपाधीक्षक पवन के नेतृृत्व में 12 प्लाटून द्वारा कदम ताल मिलाकर परेड की प्रस्तुति दी गई। इनमें आरएसी की 2, राजस्थान पुलिस की 2, तीन एनसीसी की, 1 स्टूडेंट पुलिस कैडेट महारानी स्कूल तथा सोफिया, बीबीएस व गाईड की टुकडिय़ां शामिल हुईं। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरीं। छात्र-छात्राओं द्वारा व्यायाम, भारतीयम व योग प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर विशेष बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे स्टेडियम में उपस्थित आमजन की खूब सराहना मिली। इसके पश्चात सामूहिक गीत व नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। समारोह का संचालन रवीन्द्र हर्ष, संजय पुरोहित, ज्योतिप्रकाश रंगा व मंदाकिनी जोशी ने किया।

संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने किया घ्वजारोहण- संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना ने अपने निवास तथा संभागीय आयुक्त कार्यालय में झण्डारोहरण किया। इस अवसर पर आईजी पुलिस जोस मोहन उपस्थित थे। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने अपने निवास तथा कलेक्ट्रेट कार्यालय में झण्डारोहण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी व एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा और कलक्टर कार्यालय स्टॉफ मौजूद थे।

अकादमी और सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में झण्डरोहण- राजस्थानी भाषा,साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा गुरूवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया। अकादमी सचिव शरद केवलिया ने झण्डारोहण किया। इस दौरान सभी कार्मिकों ने राष्ट्र की सेवा करने,पूर्ण निष्ठा से कर्तव्य पालन करने तथा राजस्थानी भाषा के उन्नयन का संकल्प लिया। इस अवसर पर अनुराधा स्वामी,अमन पुरी, गुलाब सिंह शक्तावत, कानसिंह, मनोज मोदी उपस्थित थे।
सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में झण्डारोहण- उप निदेशक सूचना एवं जसम्पर्क कार्यालय,बीकानेर विकास हर्ष ने झण्डारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्मिकों को राष्ट्रीयता की शपथ दिलाई।