मंत्रालयिक कार्मिकों के वेतन में बढ़ोत्तरी को लेकर शिक्षा विभाग के कर्मचारी संगठन लगातार आवाज उठा रहे हैं। शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ ने मंत्रालयिक कार्मिकों के ग्रेड पै को 2400 से 3600 करने की मांग उठाते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला को भेजा है। इसके जरिए बताया गया है कि इन कार्मिकों के ग्रेड में हो रही कटौती को रोकने एवं सचिवालय के कार्मिकों के समान ही इनको वेतन भत्ता देने की मांग उठाई है।

कर्मचारियों में रोष है

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष गिरिजाशंकर आचार्य के अनुसार इस मांग को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक ज्ञापन भेजा जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई अब तक नहीं होने से कर्मचारियों में रोष है।

सोशल मीडिया के माध्यम से बैठक…

संगठन के पदाधिकारियों ने इस संबंध में एक बैठक सोशल मीडिया के माध्यम से की। इस दौरान मदन मोहन व्यास, प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, विष्णुदत्त पुरोहित सहित पदाधिकारियों ने विचार विमर्श किया।