ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ी, कल गाढ़वाला के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, आज नापासर में चोरी

गजनेर में चोरी के बाद बिखरा हुआ सामान। फोटो : विनोद मोदी - Dainik Bhaskar

बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। पिछले दिनों कई गांवों में चोरी की वारदातें हुई, खासकर स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर। बुधवार देर रात भी गजनेर में फिर एक स्वर्ण आभूषण की दुकान पर ही चोरों ने हाथ साफ किए। घटना का पता सुबह चला, तब पुलिस को सूचना दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गजनेर में बुधवार रात्रि अज्ञात चोरों ने मुख्य बाजार में स्थित तेजकरण सोनी व गौरीशकर सोनी की दुकानों के ताले तोड़कर चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। सूचना पर गजनेर थाना हेड कांस्टेबल सत्यवीर, गजनेर जन प्रतिनिधि जेठाराम कुम्हार मौके पर पहुंचे। इस सदर्भ मे तेजकरण सोनी ने थाना गजनेर में प्रार्थना पत्र दिया है।

गाढ़वाला में चोरी की घटनाओं के आक्रोश में बीकानेर में एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन करते ग्रामीण।

गाढ़वाला में चोरी की घटनाओं के आक्रोश में बीकानेर में एसपी ऑफिस के आगे प्रदर्शन करते ग्रामीण।

गाढ़वाला में एक महीने में चार चोरी

बीकानेर के कई गांवों में लगातार हो रही चोरी से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। गाढ़वाला निवासियों ने तो बुधवार को ही पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को ज्ञापन देकर चोरी पर अंकुश लगाने का आग्रह किया था। नापासर थाना क्षेत्र में आने वाले गाढ़वाला में एक महीने चार चोरी हो गई। तीन घरों से और एक खेत से चोरी हुई है। गांव में लगी सौ में से अधिकांश सोलर लाइट्स चोरी हो गई। गांव के भगत सिंह ने आरोप लगाया कि एक बार भी कोई पुलिसकर्मी गांव में गश्त के लिए नहीं आता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *